he Bangladesh Cricket Board has agreed to India's proposal to play a day-night Test at Eden Gardens in Kolkata during the upcoming two-match series. The game, starting on November 22, will be the first day-night Test for both teams and second of the series. “It’s a good development. Test cricket needs this push. Me and my team were bent on it and thanks to Virat (Kohli) also, he agreed,” Ganguly told PTI.
सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. जी हाँ, गांगुली ने अध्यक्ष पद संभालते ही डे नाईट टेस्ट कराने का फैसला किया है. यानी अब भारत में भी डे नाईट टेस्ट का आयोजन होगा. बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच डे नाईट टेस्ट खेलने को लेकर सहमति हुई है. 22 नवंबर को ईडन गार्डेन इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने वाला है. साथ ही पहली बार भारत में पिंक बॉल का इस्तेमाल होगा. गौरतलब है कि सौरव गांगुली टेस्ट क्रिकेट का क्रेज बढ़ाने के लिए हमेशा से डे नाईट टेस्ट की तरफदारी करते रहे हैं.
#INDvsBAN #EdenGarden #DayNightTest #SouravGanguly